Farmers & scientists are two most important parts of new India: PM Modi. Prime Minister Narendra Modi addressed a gathering at ‘Krishi Unnati Mela’ at Indian Agricultural Research Institute in the national capital today. While speaking at the event PM Modi said, “Through the medium of this event I have got the opportunity to simultaneously interact with the two most important parts of new India, that is the farmers who provide food and the scientists who come up with the latest technology.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि उन्नती मेले में शिरकत कर रहे थे.. पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू इंडिया को बनाने में बहुत बड़ी भूमिका कृषि मेले की है... इस मेले के माध्यम से न्यू इंडिया के दो प्रहरियों से बात करने का मौका मिला है... न्यू इंडिया का प्रथम पहरी हमारा अन्नदाता है, जो अपनी मेहनत से हमें भोजन उपलब्ध करवाता है... वहीं दूसरे प्रहरी हमारे वैज्ञानिक हैं, जो नई तकनीकी से किसान का जीवन आसान करने में लगे हुए हैं... आज हमारे किसान तकनीकी माध्यम से हमसे सीधे जुड़े हुए हैं..